विधायक सुनील सोनी ने किया गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सेमिनार हॉल का लोकार्पण

रायपुर: रायपुर शहर के कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम परिसर में संचालित प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में निर्मित भव्य सेमिनार हॉल का लोकार्पण विधायक दक्षिण श्री सुनील सोनी एवं डॉक्टर वर्णिका शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग तथा श्री अजय तिवारी अध्यक्ष बाल आश्रम श्री आरके गुप्ता आर्किटेक्ट रायपुर की विशेष मौजूदगी में संपन्न हुआ इस अवसर पर नरेश चंद्र गुप्ता सेक्रेटरी मदन लाल तालेड़ा उपाध्यक्ष गोवर्धन दास डागा श्री राज किशोर जी कोषाध्यक्ष डॉ संगीता घ ई प्राचार्य डागा कन्या महाविद्यालय एवं डॉ गायत्री शर्मा की विशेष उपस्थिति रही आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी ने उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का हिस्सा युवा बनने जा रहे हैं इसलिए युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की और छात्राओं से अपील की अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए ताकि जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरा को रोका जा सके उन्होंने आने वाले समय में रायपुर जिले के लिए चिंता का विषय बताया की और कहा कि जिस तरह से पानी का आसमान वितरण जारी है यह सुखद नहीं है विधायक सोनी ने छात्रों से प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन के दो प्रमुख कार्य अवश्य करना चाहिए पहले घर से निकलते वक्त अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें क्योंकि आशीर्वाद सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना है दूसरा मेधावी छात्राओं को अन्य सहयोगी छात्राओं को अपने अध्ययन के ज्ञान को बांटना चाहिए तभी उनके व्यक्तित्व के विकास में और निखार आएगा वहीं आयोजन में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर वर्णिका शर्मा ने छात्राओं को उद्बोधन में कहा रियल लाइफ के हीरो को आदर्श बनना चाहिए क्योंकि वही जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देते हैं शिक्षा देते हैं
उन्होंने कहा कि विद्वत गुरु जनों से भी आशीर्वाद लेकर प्रेरणा वाले काम करना चाहिए आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी भारत स्काउट गाइड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला श्री अजय दानी देवी चंद श्री श्रीमाल रूपचंद श्री श्री माल किरण पांडे विनोद पांडे स्मृति अग्रवाल रेणुका बक्शी पदमा शर्मा हरि बल्लभ अग्रवाल आदि की विशेष उपस्थिति दर्ज की गई