
BIG ACCIDENT: Two children die tragically near Durga pandal
जबलपुर, 25 सितंबर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी हिल्स इलाके में देवी दुर्गा पंडाल के पास बुधवार रात करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान आयुष झारिया (8) और वेद श्रीवास (10) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, करंट एक खंभे के माध्यम से फैल गया और बच्चे इसके संपर्क में आ गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि पंडाल के लिए आयोजकों ने उचित बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन बाहरी सजावट के लिए ऐसा नहीं किया गया।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष जैन ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मंत्री राकेश सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि दोनों पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए।