NATIONAL FILM AWARDS : नेशनल अवार्ड से चमके रानी, विक्रांत और शाहरुख …

NATIONAL FILM AWARDS: Rani, Vikrant and Shahrukh shine with National Award…
दिल्ली, 23 सितंबर 2025। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में संपन्न हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के प्रमुख कलाकारों को उनके सिनेमा में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया।
इस साल शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए।
शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
विक्रांत मैसी को 12वीं फेल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान दिया गया।
रानी मुखर्जी को मिसेज़ चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति ने सबसे पहले रानी मुखर्जी को मंच पर बुलाया और पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद विक्रांत मैसी और अंत में शाहरुख खान को मंच पर सम्मानित किया गया। शाहरुख खान पुरस्कार पाकर भावुक नजर आए और इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
साथ ही, मलयालम अभिनेता मोहनलाल को जीवनभर सिनेमा में योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया। मोहनलाल ने यह सम्मान मलयालम सिनेमा को समर्पित किया और गौरवान्वित भाव व्यक्त किया।
इस समारोह में देशभर के कलाकार उपस्थित रहे और भारतीय सिनेमा के उत्कृष्ट योगदान को सराहा गया।