
VIJAY SHARMA STATEMENT : The end of Naxalites is now certain – Vijay Sharma
रायपुर, 23 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सलियों के दो सेंट्रल कमेटी (CC) मेंबर को ढेर कर दिया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पर कहा कि लगातार मिल रही सफलताओं के बीच नक्सलियों के वरिष्ठ नेतृत्व का सफाया हो रहा है और उनका संगठन अब कमजोर पड़ता जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।
भूपेश बघेल पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नक्सलियों से बातचीत की वकालत को लेकर विजय शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मेरी मानसिकता पूरी तरह स्थिर है और लक्ष्य है कि बस्तर तक विकास पहुँचे। लेकिन कांग्रेस नक्सलवाद का खात्मा क्यों नहीं चाहती, यह सवाल सभी को सोचना चाहिए।” शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं और सरकार इसके लिए उन्हें अवसर दे रही है।
महिला सशक्तिकरण की बड़ी पहल – महतारी सदन
51 महतारी सदनों के लोकार्पण को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लंबे समय से महिलाओं की मांग थी। वर्तमान में 29 लाख महिलाएँ स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हैं। इन सदनों से उन्हें एक बेहतर और संगठित जगह मिलेगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम “दीदी के गोठ” शुरू किया जा रहा है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
जीएसटी 2.0 पर भाजपा की नई रणनीति
जीएसटी 2.0 को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा इसे लेकर सीधे दुकानदारों तक पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दुकानों में जाकर शॉपिंग करेंगे और साथ ही जीएसटी 2.0 की जानकारी लोगों को देंगे। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे ग्राहकों को इस बारे में जागरूक करें।