RAIPUR RAID: Big action by Excise Department, expensive foreign liquor seized
रायपुर, 15 सितंबर 2025। जिला आबकारी विभाग रायपुर ने रविवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आदित्य फार्म हाउस में दबिश देकर आरोपी प्रलय सोना को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने 02 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 03 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका और 12 कैन बीयर जब्त की। कुल मिलाकर लगभग 14 ब्लाक लीटर मदिरा मिली, जिसकी कीमत करीब ₹36,320 आंकी गई है।
सख्त निगरानी जारी
यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक आर. शांगिता और रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर की गई। टीम में आबकारी उपनिरीक्षक ज्योति शर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेश्वर तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय और बृजेश कुमार शामिल रहे।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के व्यापार और तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।
