chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG COW SLAUGHTER RAJAPUR : गौ हत्या का मामला फिर उभरा, कांट कर बांट रहे थे मांस …

CG COW SLAUGHTER RAJAPUR : Cow slaughter case surfaced again, meat was being distributed after slaughtering it…

सरगुजा, 15 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में बीती रात गन्ने के खेत में गौ माता की हत्या कर मांस बांटते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर सीतापुर थाना पुलिस ने खेत में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान लगभग 30 किलो गौमांस और आरोपियों की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में 12 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह घटना पिछले महीने सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में सामने आए इसी तरह के गौ हत्या मामले की याद दिलाती है।

 

 

 

Share This: