chhattisagrhTrending Now

CG CONGRESS: डोंगरगढ़ में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामला, पीसीसी चीफ बैज ने कहा – प्रदेश में बच्चियां असुरक्षित

CG CONGRESS: रायपुर. डोंगरगढ़ में रविवार को हुए 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यावस्था पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को चार साल की नाबालिग के साथ रेप हुआ है. शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं होता है. परिजनों और स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और विरोध करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. यहां जंगल राज चल रहा है.

 

 

 

 

विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी की बातें करती थी बीजेपी : दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शराब बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार कहा कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी शराबबंदी की बातें करती थी, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद शराब की बिक्री बढ़ाने का काम कर रही है. बैज का कहा कि सरकार काली कमाई के लिए आंख बंद करके बैठी हुई है और शराब से होने वाली कमाई पर ही निर्भर है.

 

 

Share This: