देश दुनियाTrending Now

PM Modi And Mauritius Pm In Kashi : पीएम नरेन्‍द्र मोदी पहुंचे काशी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से की मुलाकात

PM Modi And Mauritius Pm In Varanasi: काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्‍द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूती म‍िलेगी।

प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10:43 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्र‍ियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की। उसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकाप्टर में 10:56 बजे सवार हुए और शहर के लिए उड़ान भरी, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्‍था चाक चौबंद रही। खुफिया एजेंसियां आईबी, एलआइयू और पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट रहे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकाप्‍टर से पुलिस लाइन वाराणसी पहुंचे तो वहां पार्टी पदाध‍िकार‍ियों ने उनका स्‍वागत क‍िया। इस दौरान पीएम ने सभी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के काशी आगमन पर भव्‍य स्‍वागत की तैयारी की गई है। जगह-जगह सांस्‍कृत‍िक आयोजनों के साथ ही पोस्‍टर बैनर और होर्ड‍िंंग लगाकर दोनों देशों के पारस्‍पर‍िक संबंधों को महत्‍ता दी गई है।

मॉरीशस के प्रधान मंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी में गुरुवार की सुबह विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की। वाराणसी में लगभग 11.30 बजे, प्रधानमंत्री मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9-16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। कचहरी गोलघर चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अधिवक्ता समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं संग व्यापारी स्‍वागत करने के ल‍िए उत्‍सुक रहे। वहीं मिंट हाउस से लेकर कई जगहों पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्‍कृति‍क कार्यक्रमों का आयोजन क‍िया गया। जबक‍ि होटल ताज के सामने पीएम के स्वागत के लिए गुलाब की पंखुड़ियां लेकर इंतजार करते समर्थक

वहीं बुधवार की शाम जब काशी पहुंचे तो उनका स्‍वागत राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्‍ना ने क‍िया। एयरपोर्ट पर स्‍वागत से मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी अभ‍िभूत नजर आए।

 

Share This: