chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG JAPAN KOREA TOUR INVESTMENT : CM साय लौटे, विदेशी दौरा सफल, बोले – छत्तीसगढ़ में लगेंगे नए उद्योग …

CG JAPAN KOREA TOUR INVESTMENT : CM Sai returned, foreign tour successful, said – new industries will be set up in Chhattisgarh …

रायपुर। मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 अगस्त से 29 अगस्त तक हुए जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से छत्तीसगढ़ को बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश, रोजगार और नई तकनीक के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से प्रेरित होकर यह दौरा किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनाने में बड़ी सफलता मिली है।

निवेश और रोजगार के नए अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ को खाद्य प्रसंस्करण, स्किल डेवलपमेंट, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स और ई–वी सेक्टर में बड़े निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सुमितोमो फूड्स, एसएसएस सावा, बायोसिस, विपानी ग्रुप और माइंडटेक जैसी कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिया है।

इन प्रस्तावों से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा।

छत्तीसगढ़ को मिली वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि टोक्यो, ओसाका और सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इससे एशिया के बड़े निवेशकों के बीच राज्य की पहचान मजबूत बनी। उन्होंने कहा कि पहली बार कोरिया में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया गया और वहां की कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई।

पर्यटन और संस्कृति को मिला बढ़ावा

दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे विदेशी निवेशकों और स्थानीय लोगों ने सराहा। इससे छत्तीसगढ़ की नई छवि सामने आई है।

सुशासन तिहार में सीधा संवाद

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान सरकार और प्रशासन गांव–गांव, गली–गली, मोहल्लों में पहुंचा। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच अब दूरी नहीं है। ट्रिपल इंजन सरकार की वजह से जनता के जीवन स्तर में आए बदलाव को प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: