MOHAN BHAGWAT CG VISIT : मोहन भागवत के दौरे से गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति …

MOHAN BHAGWAT CG VISIT : Mohan Bhagwat’s visit heats up Chhattisgarh politics…
बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज अल्प प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और स्मारिका तथा किताब का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।
भागवत लंबे समय बाद बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। इससे पहले वे अमरकंटक जाते वक्त कुछ समय के लिए यहां रुके थे और जूना बिलासपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
आज शाम 6:30 बजे सिम्स आडिटोरियम में स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृतियों पर आधारित ‘लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका’ का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही डॉ. प्रफुल्ल शर्मा द्वारा लिखित एक पुस्तक का विमोचन भी संघ प्रमुख करेंगे।
भागवत के इस प्रवास को लेकर भाजपा व संघ के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा बिलासपुर में रहेगा। चर्चा है कि वे प्रदेश भाजपा और संघ के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं, हालांकि यह उनके समय पर निर्भर करेगा। उनके दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।