JAGDEP DHANKHAR PENSION : जगदीप धनखड़ ने पेंशन मांगी, विपक्ष ने उठाए सवाल

JAGDEP DHANKHAR PENSION : Jagdeep Dhankhar asked for pension, opposition raised questions
जयपुर। हाल ही में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से पेंशन के लिए आवेदन किया है। 1993 में कांग्रेस टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे, जिसके आधार पर अब उन्हें विधानसभा से करीब 42 हजार रुपये मासिक पेंशन का अधिकार मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि पेंशन आवेदन पर प्रक्रिया जारी है।
राजस्थान में नेताओं को एक से ज्यादा पदों पर रहने की स्थिति में दोहरी या तिहरी पेंशन की सुविधा भी मिलती है। यही वजह है कि कई पूर्व नेता एक साथ अलग-अलग पदों की पेंशन उठाते हैं।
धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस फैसले से देश की राजनीति में हलचल मच गई थी। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि “राज्यसभा में जिनकी आवाज गूंजती थी, वो अचानक पूरी तरह चुप क्यों हो गए?” वहीं कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि “लापता वाइस प्रेसिडेंट का किस्सा पहली बार सुनने को मिला है।”
सिब्बल ने यहां तक कहा कि धनखड़ की सुरक्षा पर भी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदा स्थिति और लोकेशन को लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं है।