
रायपुर। विशंभर यादव के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिंतित है, मंत्री राजवाड़े ने मुलाकात की और x पोस्ट में बताया कि, भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं सूरजपुर जिले के पूर्व पदाधिकारी विशंभर यादव, तीन वर्ष पूर्व 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जाते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से वे रीढ़ की चोट के कारण लगातार पीड़ा झेल रहे हैं। उनकी हालत और गंभीर होने की जानकारी मिलते ही बीती रात उनसे मुलाकात की एवं उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर भिजवाया गया है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उनका इलाज सर्वोत्तम रूप से हो।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के एक बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेटर लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की थी. विशंभर यादव ने अपने लेटर में लिखा था कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें इच्छामृत्यु दी जाए. दरअसल, 2 साल पहले रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी. इस रैली में शामिल होने भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस में आ रहे थे. इसी दौरान बस बेमेतरा के नजदीक हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में विशंभर यादव को गंभीर चोट आई थी. फिर वे दिव्यांग हो गए. उनका कहना है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. इसलिए उन्होंने इच्छामृत्यु की मांग की थी.