Trending Nowशहर एवं राज्य

SUPREME COURT NEW JUDGES : सुप्रीम कोर्ट को 2 नए जज, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

SUPREME COURT NEW JUDGES : President approves 2 new judges for Supreme Court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिलने जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली और मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दोनों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया है।

जस्टिस पंचोली के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट से आने वाले जजों की संख्या 3 हो जाएगी। इन दोनों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट अपनी पूरी क्षमता यानी 34 जजों के साथ कार्य करेगा। खास बात यह है कि कॉलेजियम की सिफारिश के 48 घंटे के भीतर केंद्र सरकार ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया।

हालांकि, इस फैसले में कॉलेजियम के भीतर मतभेद भी सामने आए। पांच जजों की कॉलेजियम बैठक में चार ने सहमति दी थी जबकि जस्टिस बीवी नागरत्ना ने विरोध दर्ज किया। उनका कहना था कि पहले ही सुप्रीम कोर्ट में गुजरात मूल के दो जज हैं, ऐसे में तीसरे जज की नियुक्ति से क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की नियुक्ति से न्याय प्रशासन पर ‘उल्टा असर’ पड़ेगा और कॉलेजियम की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे।

जस्टिस नागरत्ना की आपत्ति खासकर जस्टिस पंचोली के तबादले को लेकर रही। पहले उन्हें गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर भेजा गया और अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी एंट्री हो रही है। गौरतलब है कि जस्टिस पंचोली अगस्त 2031 में जस्टिस जॉयमाल्य बागची के रिटायर होने के बाद वरिष्ठतम जज होंगे और इस आधार पर वे देश के अगले चीफ जस्टिस बनने की कतार में शामिल हो जाएंगे।

वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में दो पद खाली थे। जस्टिस आलोक अराधे और जस्टिस विपुल पंचोली की नियुक्ति के साथ ही अब सर्वोच्च न्यायालय में सभी 34 पद भर जाएंगे।

 

 

Share This: