CG BREAKING : नियमितीकरण पर अड़ा एनएचएम स्टाफ, इधर हेल्थ मिनिस्टर ने दिया बड़ा बयान …

CG BREAKING : NHM staff adamant on regularization, Health Minister makes a big statement…
रायपुर। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत प्रदेशभर के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। हजारों की संख्या में अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण और वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। सीधी वार्ता न होने से यह आंदोलन लंबा खिंचता जा रहा है, जिसका असर अस्पतालों की व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है।
इधर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं। मंत्री ने कहा, “सभी अस्पताल सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं, मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।”
मांगों को लेकर मंत्री जायसवाल ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों के लिए 22% वेतन वृद्धि, ट्रांसफर नीति और 30 दिनों का चिकित्सकीय अवकाश देने पर सहमति बन चुकी है। हालांकि नियमितीकरण की मांग को लेकर उन्होंने साफ किया कि यह फैसला भारत सरकार की सहमति से ही संभव है। इस तरह उन्होंने रेग्युलराइजेशन का मामला केंद्र के पाले में डाल दिया है।
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी लंबित भुगतान की स्थिति पर मंत्री ने कहा कि मार्च 2025 तक के सभी भुगतान क्लियर कर दिए गए हैं। केवल वे बिल लंबित हैं जिनमें आपत्ति दर्ज हुई है, और आपत्तियों के निराकरण के बाद ही भुगतान किया जाएगा। मंत्री ने यह भी बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए 375 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, साथ ही 100 करोड़ की अतिरिक्त किस्त भी जल्द जारी की जाएगी।
फिलहाल, एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन जारी है और सरकार-कर्मचारियों के बीच टकराव का समाधान निकलने का इंतजार है।