Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BIHAR NDA SEAT SHARING : NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, JDU बनेगा बड़ा भाई!

BIHAR NDA SEAT SHARING : Seat sharing formula decided in NDA, JDU will become the elder brother!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद गठबंधन दलों के बीच सहमति बनी है कि जेडीयू (JDU) 102 और भाजपा (BJP) 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] को 20, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें मिलेंगी।

आधिकारिक घोषणा जल्द

फिलहाल सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि एनडीए जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा कर देगा। सीटों की लिस्ट को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच 1-2 सीटों का फेरबदल हो सकता है।

NDA में नीतीश बने बड़े भाई

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार विधानसभा में जेडीयू को भाजपा से 1-2 सीटें ज्यादा दी गई हैं। इसका मतलब है कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के भीतर “बड़े भाई” की भूमिका में होंगे।

पिछली बार से घटेंगी सीटें

2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 110 सीटों पर लड़ी थी और 74 सीटें जीती थीं। वहीं जेडीयू 115 सीटों पर उतरी थी और 43 सीटें जीती थी। इस बार बीजेपी की 9 और जेडीयू की 13 सीटें कम हो रही हैं। ये सीटें लोजपा और अन्य सहयोगियों को दी गई हैं।

VIP अब NDA से बाहर

2020 में एनडीए का हिस्सा रही मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) इस बार महागठबंधन के साथ है। वीआईपी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

वोटर वेरिफिकेशन विवाद

सीट शेयरिंग के बीच बिहार में मतदाता सूची वेरिफिकेशन (Special Intensive Revision – SIR) पर बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया है। आयोग ने 65 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए हैं, जिनमें मृतक, प्रवासी और डुप्लिकेट वोटर शामिल बताए गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि यह दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटरों को बाहर करने की साजिश है।

तेजस्वी यादव ने इसे “M-Y और PDA वोट बैंक के खिलाफ हमला” बताया। सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड को वैध दस्तावेज मानने का आदेश दिया है।

 

 

Share This: