chhattisagrh

9 बड़े बकायादार नोटिस के बाद भी नहीं जमा किया बकाया, व्यवसायिक परिसरों को ताला लगाकर किया सीलबंद

रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त राजस्व श्री यू. एस. अग्रवाल, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली अभियान सभी जोनों के राजस्व विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल के नेतृत्व और राजस्व निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा, सहायक राजस्व निरीक्षक सर्वश्री नन्द कुमार वैष्णव, नरेन्द्र ठाकुर, चंदन रगड़े, खगेश्वर सोनी, रामकुमार अवसर की उपस्थिति में जोन 8 अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को विगत कई वर्षों से सम्पतिकर नहीं दे रहे बड़े बकायादारों को डिमांड बिल, डिमांड नोटिस,

अंतिम नोटिस जारी किये जाने के बाद भी वार्ड 1 क्षेत्र के बड़े बकायादार 507308 रूपये के बकायादार प्रितम सिंग, 216428 रूपये के बकायादार अशोक कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, 136971 रूपये के बकायादार कुलदीप सिंग/ तेजेंदर सिंग, 433396 रूपये के बकायादार हरवंश सिंग/ महेन्द्र सिंग, सुरजीत कौर, जोन 8 अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत 87281 रूपये के बकायादार सतगुरु फर्नीचर, 11233 रूपये के बकायादार फैक्ट्री, 43001 रूपये के बकायादार संतोष शर्मा, 34563 रूपये के बकायादार विनोद सिंह, 141069 रूपये के बकायादार राजू साहू ( सुपर बाजार) द्वारा डिमांड बिल, डिमांड नोटिस, अंतिम नोटिस जारी किये जाने के बाद भी रायपुर नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को बकाया सम्पतिकर अदा नहीं किये जाने पर सम्बंधित 9 बकायादारों के सम्बंधित 9 व्यवसायिक परिसरों को अभियान चलाकर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया है. नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा नगर निगम रायपुर के सभी बकायादारों से नगर निगम राजस्व विभाग को तत्काल अपना सम्पूर्ण बकाया सम्पतिकर अदा करने की अपील की है. बकाया सम्पतिकर तत्काल नगर निगम राजस्व विभाग को अदा नहीं किये जाने पर डिमांड बिल, डिमांड नोटिस, अंतिम नोटिस के पश्चात बकाया राजस्व वसूली हेतु सम्बंधित बकायादार पर सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा की जा सकती है. नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूली अभियान निरन्तर जारी रहेगा.

Share This: