RAVI BHAGAT LETTER : DMF फंड पर बगावत! भाजपा से नोटिस झेलने के बाद भी रवि भगत ने फिर खोला मोर्चा …

RAVI BHAGAT LETTER : Revolt on DMF fund! Even after facing notice from BJP, Ravi Bhagat again opened front…
रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने एक बार फिर जिला खनिज न्यास (DMF) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी सक्रिय रवि भगत ने इस बार कृषि मंत्री और रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को पत्र लिखकर मांग की है कि डीएमएफ की राशि का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में ही किया जाए।
रवि भगत ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार की नीति और छत्तीसगढ़ कैबिनेट के फैसले के अनुरूप डीएमएफ फंड से खनन प्रभावित इलाकों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि रायगढ़ में इस नीति का पालन नहीं हो रहा है।
इससे पहले भी रवि भगत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डीएमएफ के उपयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी पर कटाक्ष करते हुए लिखा था कि “सरकार और डीएमएफ का पैसा सिर्फ रायगढ़ विधानसभा में खर्च हो रहा है, जबकि धर्मजयगढ़ और लैलूंगा जैसे खनन प्रभावित क्षेत्र उपेक्षित हैं।” यह पोस्ट जमकर वायरल हुई थी और भाजपा संगठन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
पार्टी की चेतावनी और पद से हटने के बाद भी रवि भगत ने अब प्रभारी मंत्री को सीधे पत्र लिखकर डीएमएफ फंड की पारदर्शिता और सही उपयोग की मांग कर दी है।