chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG RAIN : अंबिकापुर डूबा, मंत्री के बंगले में भरा पानी, बस्तर में हाईवे बंद, कई जिलों में अलर्ट …

CG RAIN : Ambikapur submerged, water filled in minister’s bungalow, highway closed in Bastar, alert in many districts…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अंबिकापुर शहर में जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं। यहां तक कि गांधी चौक स्थित प्रदेश के नए मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय बंगले में भी बारिश का पानी घुस गया। नगर निगम की टीम मोटर पंप लगाकर बंगले से पानी निकालने में जुटी है। इस घटना ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। आम लोगों से लेकर मंत्री तक नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।

बस्तर में हाईवे बंद

इधर, बस्तर में भी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। झीरम नाला उफान पर है और सड़क से करीब 2 फीट ऊपर पानी बहने से आवाजाही ठप हो गई है।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने, आंधी चलने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश और ओले गिर सकते हैं।

 

 

Share This: