Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : हत्याओं का सनसनीखेज मामला, बोरियों में मिली लाशें, पुलिस जांच में जुटी

CG CRIME NEWS: Sensational case of murder, dead bodies found in sacks, police engaged in investigation

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जगहों से बोरियों में मिले शवों ने सनसनी फैला दी है।

रायपुर

सोमवार सुबह खमतराई थाना क्षेत्र में बोरी से एक युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान रामा माड़ेक के रूप में हुई है, जो उरला स्थित RR इस्पात में कार्यरत था। शव पर सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई और फिर शव को बोरी में छिपाया गया। पुलिस ने SSP, CSP और FSL टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर घटना –

रविवार को शिवटिकरी गांव में नदी किनारे बोरी में महिला का शव मिला। शव तार और पत्थरों से बंधा हुआ था और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि मौत 4 से 5 दिन पुरानी है। महिला की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष बताई जा रही है।

महिला के हाथों पर खास टैटू (दाहिने हाथ पर त्रिशूल व महादेव, बाएं हाथ पर अंग्रेजी ग्राफिक डिज़ाइन) पाए गए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी महिला के लापता होने की जानकारी हो तो पचपेड़ी थाना (9479193043) या बिलासपुर कंट्रोल रूम (9479193099) से संपर्क करें।

दोनों मामलों में पुलिस हत्या की आशंका मानकर जांच में जुटी हुई है।

Share This: