Police constable suspended: शराब के नशे में धुत भरी बाजार में पुलिस आरक्षक की बदतमीजी, SP ने किया निलंबित

Police constable suspended: खैरागढ़। शहर के व्यस्त इतवारी बाजार में आज एक वर्दीधारी पुलिस आरक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान उसने लोगों से भी बदसलूकी की। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। अब एसपी लक्ष्य शर्मा ने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिस आरक्षक का नाम सुरेंद्र यादव है, जो खैरागढ़ थाने में पदस्थ है। शनिवार को वह इतवारी बाजार में शीतला मंदिर के पास नशे की हालत में पहुंचा और लोगों से बहस करने लगा। दिनदहाड़े एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी का यह बर्ताव देख बाजार में मौजूद लोग हैरान रह गए। वह लड़खड़ाते कदमों से लोगों से बहस करता रहा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस दौरान कुछ लोगों ने आरक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल उठाने लगे कि जब कानून की रखवाली करने वाला ही नशे में बवाल करेगा, तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।