CG DRI GANJA BUST : कार से 39.883 किलो गांजा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

CG DRI GANJA BUST : 39.883 kg ganja recovered from car, 5 smugglers arrested
रायपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की रायपुर इकाई ने सक्ति जिले में गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पकड़ी गई कार में 43 पैकेटों में छिपाकर कुल 39.883 किलो गांजा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। गांजा कार के दरवाजों, फर्श और पिछली सीट के बैकरेस्ट के नीचे बने सिक्रेट चैंबर में रखा गया था।
तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच एजेंसी दोनों मामलों के संबंध को जोड़कर आगे की जांच कर रही है।