chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : छात्रों में नाराज़गी ! हॉस्टल प्रवेश से पहले ₹3000 भोजन शुल्क अनिवार्य …

RAIPUR NEWS : Students are angry! ₹3000 food fee is mandatory before hostel admission…

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छात्र प्रशासन की नई व्यवस्था को लेकर गुस्से में हैं। विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉस्टल में प्रवेश लेने से पहले छात्रों से ₹3000 भोजन शुल्क जमा कराने की अनिवार्यता ने छात्रों में असंतोष बढ़ा दिया है। बिना इस शुल्क के हॉस्टल प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

छात्रों का कहना है कि यह शुल्क केवल दो समय के भोजन के लिए है, लेकिन इसकी राशि वास्तविक लागत से अधिक है। सामान्य और मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थियों के लिए यह आर्थिक बोझ साबित हो रहा है।

ज्ञापन देने वाले छात्रों ने बताया कि शिक्षा और हॉस्टल सुविधा का उद्देश्य छात्रों को सहायता देना है, लेकिन जबरन शुल्क वसूलकर प्रवेश रोकना अन्यायपूर्ण है। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल प्रवेश प्रक्रिया सहज और किफायती होनी चाहिए ताकि हर वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

छात्रों ने कुलपति को लिखित आवेदन देकर इस शुल्क की समीक्षा की मांग की है। इसके साथ ही कुलसचिव कार्यालय के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह घटना विश्वविद्यालय के छात्रों में असंतोष का माहौल पैदा कर चुकी है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

 

 

Share This: