Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

HARUN INDIA 2025 : भारत की सबसे ताकतवर फैमिली बिजनेस में अंबानी ने मारी बाज़ी!

HARUN INDIA 2025 : Ambani wins the race to become India’s most powerful family business!


नई दिल्ली। 2025 की Hurun India Most Valuable Family Businesses की लिस्ट में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस परिवार फिर से टॉप पर बना रहा। इस लिस्ट में अंबानी फैमिली बिजनेस की वैल्यू 28.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है, जो भारत के GDP का लगभग 12वां हिस्सा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बिरला फैमिली है जिसकी वैल्यू 6.5 लाख करोड़ रुपये है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज न केवल एनर्जी सेक्टर में दिग्गज है, बल्कि रिटेल और डिजिटल सर्विसेज में भी इसका दबदबा कायम है। धीरूभाई अंबानी द्वारा 1957 में स्थापित यह कंपनी अब दूसरी पीढ़ी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रही है।

टॉप-3 में बिरला फैमिली के अलावा जिंदल परिवार तीसरे नंबर पर है, जिनकी वैल्यू 5.7 लाख करोड़ रुपये है। तीनों परिवारों का कुल मूल्य 40.4 लाख करोड़ रुपये है, जो फिलीपींस की GDP के बराबर है।

इस लिस्ट में अनिल अग्रवाल की वेदांता फैमिली भी बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में पहली बार शामिल हुई है, जिनकी वैल्यू 2.6 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा बजाज, महिंद्रा, नाडर, मुरुगप्पा, प्रेमजी और एशियन पेंट्स के संस्थापक परिवार भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

यह सूची पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसायों की कुल वैल्यू के आधार पर बनाई जाती है, जिसमें परिवार के सदस्य सक्रिय रूप से कारोबार में शामिल होते हैं।

Share This: