CG HEALTH NEGLIGENCE : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, गर्भवती महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

CG HEALTH NEGLIGENCE : Negligence of health department, pregnant woman gave birth to a child on the floor
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला को चार घंटे तक चिकित्सा सुविधा नहीं मिली, जिसके चलते उसे अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।
घटना शनिवार की है, जब गर्भवती महिला अपनी सास के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वॉय—कोई भी मौजूद नहीं था। चार घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद भी न तो चिकित्सा सुविधा मिली और न ही किसी स्टाफ ने मदद की।
दर्द से बेहाल महिला ने मजबूरी में फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद खुद ही फर्श को साफ भी किया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं।
पीड़िता की सास ने बताया कि वह घंटों तक किसी मेडिकल स्टाफ का इंतजार करती रही, लेकिन अस्पताल सुनसान था। महिला की हालत बिगड़ती रही और आखिरकार बिना किसी चिकित्सकीय देखरेख के प्रसव हुआ। यह मामला एक बार फिर छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को उजागर करता है।