RAHUL GANDHI PC : राजीव भवन में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्पेशल स्क्रीनिंग

RAHUL GANDHI PC : Special screening of Rahul Gandhi’s press conference at Rajiv Bhawan
रायपुर, 10 अगस्त 2025। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को वोट चोरी मामले को लेकर एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग सभी कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के सामने दिखाई गई। कांग्रेस ने चुनावी गड़बड़ियों को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के आरोपों को गंभीर और प्रमाणिक बताते हुए कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर जवाब देने से बच रहा है। ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है, और बीजेपी चुनाव आयोग की आवाज़ बनकर काम कर रही है।
पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि मतदाता सूची में सैकड़ों गड़बड़ियां हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने भी चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की रिकॉर्डिंग दिखाने का अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर में इस स्क्रीनिंग में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दो मुख्य मांगें भी की हैं : मशीन-पठनीय मतदाता डेटा को तुरंत सार्वजनिक किया जाए और वोटिंग के सीसीटीवी फुटेज जारी किए जाएं।
इस पूरे मामले ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है और आगामी दिनों में इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।