KISHTWAR ARMY ENCOUNTER : किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

KISHTWAR ARMY ENCOUNTER : Encounter between army and terrorists continues in Kishtwar
जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ ज़िले के ढुल इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त 2025 को मिली ख़ुफिया सूचना के आधार पर इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया।
सूचना थी कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जो अब भी जारी है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अखाल में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।