chhattisagrhTrending Now

मार्केट में बिक रहा था नकली पनीर, फूड सेफ्टी विभाग ने जब्त की 155 किलों फेक पनीर…

सरगुजा. त्योहारी सीजन आते ही बाजारों में नकली पनीर बिकने लगा है. राखी त्योहार के एक दिन पहले नकली पनीर मार्केट में बेचे जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. तिलसी चौक स्थित एक मकान में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां 155 किलो नकली पनीर बरामद किया है.

बताया जा रहा कि बाजार में बड़ी मात्रा में रायपुर और दुर्ग से नकली पनीर अंबिकापुर आया था. अधिकारियों ने जांच के लिए पनीर का सैंपल लिया, जो नकली निकला. खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक आरआर देवांगन ने कहा, नकली पनीर के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

Share This: