Trending Nowशहर एवं राज्य

FAMILY SUICIDE CASE : एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या

FAMILY SUICIDE CASE: 4 members of the same family committed suicide

सागर (मध्य प्रदेश), 26 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले की खुरई तहसील के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में परिवार के मुखिया मनोहर लोधी, उनकी मां फूलरानी लोधी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात की है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में रहता था, जबकि ऊपर की मंजिल पर उसका भाई नंदराम रहता है। शुक्रवार रात अचानक मनोहर, उसकी मां, बेटी और बेटे ने एकसाथ जहर खा लिया। थोड़ी देर बाद सभी उल्टियां करने लगे। उनकी आवाजें सुनकर ऊपर रहने वाला भाई नीचे आया और तुरंत ग्रामीणों को बुलाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में मनोहर और शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों तथा गांववालों से पूछताछ जारी है।

यह सामूहिक आत्महत्या की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।

 

 

 

Share This: