chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDHANSABHA : बिजली बिल बढ़ा, पर हंगामा नहीं! विपक्ष ने जताया सीएम साय को धन्यवाद, सत्तापक्ष ने बजाई तालियां

CG VIDHANSABHA : Electricity bill increased, but no uproar! Opposition expressed gratitude to CM Sai, ruling party applauded

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बिजली टैरिफ में बढ़ोत्तरी को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया। हालांकि अध्यक्ष ने इसे अग्राह्य करार दिया, लेकिन इसके बावजूद सदन में किसी प्रकार का हंगामा देखने को नहीं मिला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री के विषय को गंभीरता से लेने पर आभार व्यक्त किया, जिस पर सत्तापक्ष ने मेज थपथपाकर समर्थन जताया।

क्या कहा विपक्ष ने?

डॉ. महंत ने कहा कि राज्य में बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए।

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी समर्थन करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटरों से अत्यधिक बिल आ रहे हैं। वहीं लखेश्वर बघेल ने बताया कि बस्तर में ट्रांसफार्मर बदलने में एक-एक महीने लग रहे हैं।

सीएम साय ने क्या जवाब दिया?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब में कहा कि टैरिफ निर्धारण जनसुनवाई के बाद सभी पक्षों को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने बताया कि केवल 1.89% की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जिसे विभिन्न वर्गों ने स्वागत किया है।

उन्होंने आगे कहा, “कृषि उपभोक्ताओं के पम्प का भुगतान सरकार करती है, इसलिए उन पर 50 पैसे की बढ़ोतरी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की ही वृद्धि की गई है।”

प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति – मुख्यमंत्री

सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है और कृषि पंपों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र की सूर्यघर बिजली योजना पर भी कार्य चल रहा है।

विपक्ष ने जताई सहमति, लेकिन चेताया भी

स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने के बाद डॉ. महंत ने दोहराया कि सरकार द्वारा योजनाओं की घोषणा भर नहीं, उस पर अमल भी ज़रूरी है। उन्होंने सूर्यघर योजना को जमीन पर उतारने की अपील की।

 

 

Share This: