CHHATTISGARH : CM के OSD के बंद घर में चोरी, चांदी की मूर्तियां और कैश पार …

CHHATTISGARH : Theft in closed house of CM’s OSD, silver idols and cash stolen…
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) रवि मिश्रा के बंद मकान में चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के 2A कॉलोनी की है, जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि मिश्रा के माता-पिता दो दिन पहले रायपुर गए हुए थे। इस बीच घर सूना था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, 11 चांदी के सिक्के, और करीब 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश जारी है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।