CG CRIME : नाबालिग की चाकू से हत्या, आगजनी और बवाल से दहला इलाका!

CG CRIME : Minor stabbed to death, area rocked by arson and riot!
बिलासपुर, 14 जुलाई 2025। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहाभाठा मिनी बस्ती में नाबालिगों के बीच आपसी विवाद ने एक नाबालिग की जान ले ली। मृतक सुमित बांधे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और मुख्य आरोपी सूरज भास्कर के घर में आग लगाने की कोशिश की, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते बुझा दिया।
क्या है पूरा मामला?
मिनी बस्ती निवासी सुमित बांधे और सूरज भास्कर पुराने मित्र थे, लेकिन दोनों नशे की लत और आए दिन के विवाद के चलते अब दुश्मन बन चुके थे। रविवार सुबह सुमित का मित्र आर्यन रात्रे और सूरज के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो सूरज ने अपने दो नाबालिग भाइयों और एक अन्य युवक छोटू के साथ मिलकर आर्यन की पिटाई शुरू कर दी।
सुमित जब बीच-बचाव करने पहुंचा, तो सूरज ने गुस्से में घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर सीधे सुमित के सीने में घोंप दिया। लहूलुहान सुमित को परिजन सिविल लाइन थाना होते हुए सिम्स अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इलाके में तनाव, आगजनी की कोशिश
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए परिजन सूरज भास्कर के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे पुलिस बल और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया और हालात को नियंत्रित किया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मुख्य आरोपी सूरज भास्कर और उसके दो नाबालिग भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी छोटू अब भी फरार है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा की गई आगजनी पर भी केस दर्ज कर लिया है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।