chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BHISM PORTABLE HOSPITAL : चलता-फिरता हॉस्पिटल अब रायपुर में …

BHISM PORTABLE HOSPITAL : Mobile hospital now in Raipur …

रायपुर, 14 जुलाई 2025। BHISM PORTABLE HOSPITAL भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति करते हुए दुनिया का पहला ‘पोस्ट-डिजास्टर रिस्पॉन्स पोर्टेबल हॉस्पिटल’ तैयार कर लिया है, जो अब एम्स रायपुर पहुंच चुका है। इस आधुनिक और पोर्टेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से ये सुविधा तैयार हुई है, जो आपदा के समय जिंदगियां बचाने में मील का पत्थर साबित होगी।

क्या है BHISM पोर्टेबल हॉस्पिटल?

आरोग्य मैत्री के BHISM (Bharat Health Initiative for Sahyog and Maitri) प्रोजेक्ट के तहत इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को डिजाइन किया गया है। इसका कुल वजन 800 किलोग्राम है, जिसमें 72 क्यूब और 2 पैलेट स्टैंड होते हैं।

हर क्यूब का वजन 20 किलो है।

क्यूब फायरप्रूफ और वाटरप्रूफ हैं।

इसे हवाई, जल और सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

BHISM PORTABLE HOSPITAL जरूरत पड़ने पर क्यूब्स को पैदल, साइकिल या छोटे वाहनों से भी दूरस्थ इलाकों तक पहुंचाया जा सकता है।

क्या-क्या मिलेगा इस पोर्टेबल हॉस्पिटल में?

अलग-अलग क्यूब्स में अलग-अलग ज़रूरी मेडिकल सुविधाएं होती हैं।

कुछ में रेस्क्यू किट (स्ट्रेचर, बेड, प्राथमिक उपचार सामग्री)

कुछ में सर्जरी किट और ओटी इक्विपमेंट

कुछ क्यूब्स में लैब सेटअप, जिसमें 20 प्रकार के टेस्ट किए जा सकते हैं।

एक्सरे मशीन है जो सेकंडों में रिपोर्ट दे सकती है।

इसमें सोलर पैनल और जेनसेट भी है, ताकि बिना बिजली के भी काम किया जा सके।

सभी क्यूब्स BHISM एप से जुड़े हैं और टैबलेट से स्कैन करने पर क्यूब के अंदर मौजूद उपकरणों की जानकारी मिल जाती है।

किसका इलाज हो सकता है?

इस हाईटेक हॉस्पिटल में एक साथ 200 मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

बुलेट इंजरी

स्पाइनल, चेस्ट और लिंब इंजरी

स्नेक बाइट और बर्न केस

किसने तैयार किया?

BHISM PORTABLE HOSPITAL इस हॉस्पिटल को स्वास्थ्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने मिलकर तैयार किया है। इसका उद्देश्य आपदा की घड़ी में जान बचाना और सीमावर्ती या दुर्गम क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है।

अब क्या होगा?

BHISM PORTABLE HOSPITAL एम्स रायपुर में इसका डेमो और अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा, ताकि राज्यभर के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ इसे समझें और आपदा के समय इसे तत्काल उपयोग में ला सकें।

 

 

Share This: