chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDHANSABHA UPDATE : छ.ग. विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न, सत्र संचालन की रणनीति पर हुई चर्चा

CG VIDHANSABHA UPDATE : Chhattisgarh Legislative Assembly Business Advisory Committee meeting concluded, discussion on strategy for conducting session

रायपुर, 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सत्र के दौरान सदन के संचालन, प्रश्नकाल, विधायी कार्यों और अन्य प्रक्रियाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के मुख्य बिंदु –

मानसून सत्र की पांच बैठकों में विधायी कार्यों को कुशलतापूर्वक संचालित करने की रणनीति बनाई गई।

विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

सत्ता पक्ष की ओर से जवाबों और नीतिगत प्रस्तुति को लेकर सामंजस्य स्थापित करने की योजना बनाई गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सदस्यों से सकारात्मक, गरिमामय और रचनात्मक चर्चा की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनता के हितों से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार और विमर्श होना चाहिए ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत हो।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विपक्ष की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित कराने के लिए विपक्ष हर जरूरी सवाल सदन में उठाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार सत्र के दौरान उठने वाले हर सवाल का तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए तैयार है।

यह बैठक विधानसभा सत्र के दौरान सुचारु कार्य संचालन और सदन की गरिमा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: