CG BREAKING : आंगनबाड़ी सामग्री में गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई, 6 सप्लायर्स ब्लैकलिस्ट

CG BREAKING : Strict action on irregularities in Anganwadi material, 6 suppliers blacklisted
रायपुर, 12 जुलाई 2025। राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भेजी गई सामग्रियों की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दोषी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश पर गठित राज्य स्तरीय जांच समिति ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा और जांजगीर-चांपा जिलों में भौतिक परीक्षण किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर 6 सप्लायरों को दोषी पाए जाने पर जेम पोर्टल से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
ब्लैकलिस्ट की गई एजेंसियों में मेसर्स नमो इंटरप्राइजेस, आयुष मेटल, अर्बन सप्लायर्स, मनीधारी सेल्स, ओरिएंटल सेल्स और सोनचिरिया कॉर्पोरेशन शामिल हैं। इनसे खराब सामग्री वापस लेकर मानकों के अनुसार नई सामग्रियों की आपूर्ति कराई गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2024-25 में 23.44 करोड़ रुपये की सामग्री खरीदी गई, न कि 40 करोड़ रुपये जैसा कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था। विभाग की खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और किसी भी दोषपूर्ण सामग्री के लिए भुगतान नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई यह कार्रवाई शासन की पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक कार्यशैली का प्रमाण है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “बच्चों और महिलाओं से जुड़ी सेवाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”