BREAKING : भारत-अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील पर बनी सहमति, कृषि सेक्टर सहित कई क्षेत्रों को मिलेगी राहत

BREAKING : Agreement reached between India and America on mini trade deal, many sectors including agriculture sector will get relief
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापारिक खींचतान अब एक सकारात्मक दिशा में बढ़ती नजर आ रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों देशों ने सीमित व्यापार समझौते (Limited Trade Deal) पर सफलतापूर्वक बातचीत पूरी कर ली है। यह डील कई हफ्तों तक चली गहन चर्चाओं और रणनीतिक अड़ानों के बाद बनी है, जिसमें भारत ने अपनी प्रमुख मांगों पर दृढ़ता बनाए रखी।
क्या है समझौते का सार?
इस डील के तहत अमेरिका की कुछ मांगें मानते हुए भारतीय बाजार को मक्का और कुछ अमेरिकी फलों के लिए खोला जा सकता है, वहीं भारत ने 2 अप्रैल 2025 को लगाए गए 26% अतिरिक्त टैरिफ को स्थायी रूप से हटाने की अपनी शर्त को प्रमुखता दी। यह टैरिफ पहले 90 दिनों के लिए निलंबित किया गया था, जिसकी समयसीमा आज (बुधवार) रात खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि डील की आधिकारिक घोषणा कुछ ही घंटों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की जा सकती है।
क्या बोले अधिकारी?
एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया, “अगर अमेरिका सख्ती दिखाता, तो भी हम तैयार थे। लेकिन वाशिंगटन की तरफ से बातचीत की इच्छा दिखाई दी, जिससे यह डील संभव हो सकी।”
क्या होगा फायदा?
कृषि और डेयरी उत्पाद से जुड़ी अमेरिकी मांगों पर भारत की सतर्क सहमति
भारत को राहत : अतिरिक्त आयात शुल्क से बचाव, जिससे भारतीय निर्यातकों को फायदा
इस डील को माना जा रहा है भविष्य की व्यापक व्यापार संधि का आधार
लंबे समय के व्यापार तनाव को हल करने की दिशा में सकारात्मक पहल
ट्रेड डील का अगला कदम –
इस मिनी डील को एक “बिल्डिंग ब्लॉक” माना जा रहा है जो आगे चलकर दोनों देशों के बीच फुल-स्केल ट्रेड एग्रीमेंट का रास्ता साफ कर सकती है।