CG BREAKING : केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद करने के आरोप में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

CG BREAKING : Youth Congress leader arrested for helping KK Srivastava escape
रायपुर, 8 जुलाई 2025। CG BREAKING छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ी एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। तेलीबांधा पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी चर्चित तांत्रिक केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के तत्काल बाद हुई है। पुलिस का दावा है कि शिंदे ने तांत्रिक को पुलिस से फरार होने में मदद की थी।
गाड़ी में घुमाकर, छुपाने में की मदद
CG BREAKING पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिंदे केके श्रीवास्तव को अपनी निजी गाड़ी में शहर भर में घुमाता रहा और उसे छिपाकर कानून से बचाने की कोशिश की। तांत्रिक श्रीवास्तव पर विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शिंदे ने भी किन-किन लोगों से टिकट के नाम पर पैसे लिए थे।
अब होगी गहराई से जांच
CG BREAKING तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि शिंदे की भूमिका को लेकर कई डिजिटल और प्रत्यक्ष साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है। अब यह जांच का विषय है कि इस ठगी और तांत्रिक को बचाने के पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
कांग्रेस में मचा सियासी तूफान
CG BREAKING एक युवा कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस मामले से संगठन की छवि को नुकसान हो सकता है। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।