chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

LABOUR WELFARE SCHEMES CG : छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की बैठक में मजदूरों के लिए नई योजनाओं का ऐलान

LABOUR WELFARE SCHEMES CG : New schemes for workers announced in Chhattisgarh Labour Welfare Board meeting

रायपुर, 8 जुलाई 2025। LABOUR WELFARE SCHEMES CG छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में श्रमिकों के हित में कई बड़े और क्रांतिकारी फैसले लिए गए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के कार्यों एवं खर्चों का अनुमोदन किया गया, साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय-व्यय को भी मंजूरी दी गई।

नए फैसले और योजनाएं –

12 नए पदों का सृजन : मंडल के प्रशासनिक संचालन के लिए शासन से 12 नए पदों की स्वीकृति मांगी गई।

कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी : बैठक में वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया।

कॉपी वितरण योजना : श्रमिकों के बच्चों को रियायती दर पर कॉपी वितरित करने की नई योजना शुरू करने की घोषणा।

निःशुल्क कोचिंग सहायता : मजदूरों के परिजनों को सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग देने की योजना पर निर्णय।

मजदूरों के सीधे पंजीयन की व्यवस्था : अब श्रमिक सीधे श्रम कल्याण मंडल में पंजीयन करा सकेंगे। इसके लिए प्रक्रिया खोलने का प्रस्ताव पास किया गया।

सस्ते भोजन केंद्रों को बंद करने की अनुशंसा –

LABOUR WELFARE SCHEMES CG अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि श्रम कल्याण मंडल द्वारा संचालित सस्ते भोजन केंद्र न व्यावहारिक हैं और न ही कानूनी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियोजकों को श्रम कानूनों के अनुसार यह व्यवस्था करनी चाहिए। मंडल की योजनाओं का बड़ा हिस्सा भोजन मद में खर्च हो रहा है, जिससे अन्य कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में मंडल ने प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन से सस्ती भोजन योजना को बंद करने की अनुमति मांगी है।

LABOUR WELFARE SCHEMES CG छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की यह बैठक न सिर्फ मजदूरों के कल्याण के लिए दिशा तय करती है, बल्कि योजनाओं के व्यावहारिक क्रियान्वयन की ओर भी बड़ा कदम है। आने वाले समय में इससे श्रमिकों को अधिक लाभ और कल्याणकारी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: