chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BJP TRAINING CAMP MANPAT : मैनपाट में BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से, जेपी नड्डा और अमित शाह रहेंगे शामिल

BJP TRAINING CAMP MANPAT: BJP’s three-day training camp in Mainpat starts today, JP Nadda and Amit Shah will be present


सरगुजा (मैनपाट), 6 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ कहे जाने वाले मैनपाट की वादियों में शनिवार से भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा के 44 विधायक, 10 सांसद और 10 मंत्री शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर में जनप्रतिनिधियों को शासन, नीति और जनसंपर्क से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

दरिमा एयरपोर्ट से मैनपाट पहुंचेंगे जेपी नड्डा

जेपी नड्डा विशेष विमान से अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से मैनपाट जाएंगे। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक वे मैनपाट में रुकेंगे। उनके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है। समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

लाकड़ा की चटनी और लोकल फूड से होगा स्वागत

शिविर के दौरान हर दिन सरगुजा अंचल के लोकल फूड, मिलेट्स और पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें विशेष रूप से लाकड़ा फूल की चटनी भी नेताओं को परोसी जाएगी। भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्वाद से नेताओं को जोड़ा जाएगा।

योग, गीत-संगीत और संस्कृति से जुड़ेंगे नेता

प्रशिक्षण शिविर के दौरान सुबह के सत्र में योग अभ्यास होगा, जिसके बाद हेल्दी नाश्ता और सेशन रखे गए हैं। शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के कार्यक्रम और मैनपाट के तिब्बती मंदिर तथा प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण भी शामिल है।

चुने हुए नेताओं को ही मिल रही है ट्रेनिंग

शिविर में सिर्फ चुने हुए सांसद और विधायकों को ही बुलाया गया है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कैसे जनता से बेहतर जुड़ाव बनाया जाए और पार्टी की योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जाए। इसके माध्यम से आगामी चुनावों में भाजपा जनसमर्थन बढ़ाना चाहती है।

सरगुजा में ही शिविर क्यों?

सरगुजा और बस्तर को भाजपा सरकार विशेष फोकस में रख रही है। मुख्यमंत्री पहले भी बस्तर में महत्वपूर्ण बैठकें कर चुके हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के अनुसार, ऐसे आयोजनों से स्थानीय संस्कृति और क्षेत्र को पहचान मिलती है, और राजनीतिक जुड़ाव भी गहराता है।

कांग्रेस का तंज, भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग मिल रही है

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि यह शिविर असल में “भ्रष्टाचार की कमाई को पचाने की ट्रेनिंग” है। उन्होंने भाजपा सरकार पर संगठित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और इसे “पॉलिटिकल टूरिज्म” करार दिया।

Share This: