SUKHBIR SINGH BADAL : पंज प्यारों का बड़ा फैसला, सुखबीर सिंह बादल पर फिर गिरी धार्मिक गाज

SUKHBIR SINGH BADAL : Big decision of the five beloveds, religious wrath falls on Sukhbir Singh Badal again
अमृतसर, 6 जुलाई 2025। SUKHBIR SINGH BADAL शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब के पंज प्यारों सिंह साहिबानों ने एक विशेष बैठक में उन्हें दोबारा तनखैया घोषित किया है। यह फैसला उस घटना के संबंध में लिया गया है जिसमें बादल पर तख्त की मर्यादा और संविधान के उल्लंघन का आरोप है।
SUKHBIR SINGH BADAL बैठक में यह निर्णय जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज और जत्थेदार टेक सिंह द्वारा 21 मई 2025 को जारी विवादित और राजनीतिक रूप से प्रेरित आदेशों के संदर्भ में लिया गया, जिन्हें पंच प्यारों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की गरिमा के विरुद्ध माना। आदेश में स्पष्ट किया गया कि इन आदेशों से तख्त की प्रबंधक कमेटी की शक्तियों में हस्तक्षेप हुआ और 9–10 मई 2023 की बैठक में लिए गए निर्णयों की अवहेलना की गई।
SUKHBIR SINGH BADAL पंच प्यारों का आरोप है कि सुखबीर सिंह बादल इस घटनाक्रम में एक मुख्य साजिशकर्ता के रूप में शामिल थे। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 21 मई और 1 जून को दो बार 10-10 दिन का समय दिया गया, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद 15 जून को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भी 20 दिन का और समय दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
SUKHBIR SINGH BADAL इस अनुपस्थिति को पंज प्यारों ने गंभीर माना और इसे मामले में शामिल होने की स्वीकृति के रूप में देखा, जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल को दोबारा तनखैया घोषित किया गया है। यह कदम न केवल धार्मिक मर्यादा की रक्षा के लिए उठाया गया है, बल्कि तख्त की गरिमा और सिद्धांतों की पुनर्स्थापना के प्रयास का भी हिस्सा है।