AMARNATH YATRA BUS ACCIDENT : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, रामबन में 3 बसें आपस में टकराईं, अफरा तफरी का माहौल ..

AMARNATH YATRA BUS ACCIDENT : Major accident in Amarnath Yatra, 3 buses collided in Ramban, chaos ensued…
रामबन (जम्मू-कश्मीर), 5 जुलाई 2025। AMARNATH YATRA BUS ACCIDENT अमरनाथ यात्रा के दौरान शनिवार को रामबन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। पहलगाम रूट पर जा रहे श्रद्धालुओं के काफिले में शामिल तीन बसें चंदरकोट लंगर स्थल के पास आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसे का कारण एक बस के ब्रेक फेल होना बताया गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल रामबन में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी दिखाई और यातायात को भी जल्दी सामान्य किया गया।
AMARNATH YATRA BUS ACCIDENT अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और यह 9 अगस्त को रक्षा बंधन व श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी। 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल, दोनों रूटों से यात्रा करते हैं। पहलगाम रूट से 46 किमी की कठिन पैदल यात्रा तय करनी होती है।
शनिवार को भी 6,979 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था भगवती नगर यात्रा निवास से रवाना हुआ। इसमें 2,753 यात्री बालटाल और 4,226 यात्री नुनवान (पहलगाम) रूट के लिए निकले। अब तक दो दिनों में कुल 26,800 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
AMARNATH YATRA BUS ACCIDENT हादसे के बाद प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु यात्रा नियमों और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।