HIGHER EDUCATION TRANSFER : छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 कॉलेज प्राचार्य और 10 कर्मचारियों का तबादला

HIGHER EDUCATION TRANSFER : Major administrative reshuffle in Chhattisgarh Higher Education Department, 5 college principals and 10 employees transferred
रायपुर, 5 जुलाई 2025। HIGHER EDUCATION TRANSFER छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक अहम आदेश जारी करते हुए राज्य के विभिन्न UG-PG कॉलेजों में पदस्थ पांच प्राचार्यों और 10 अन्य शैक्षणिक व प्रशासनिक कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। यह फेरबदल विभागीय प्रशासनिक आवश्यकताओं और संस्थानों के कार्य संचालन में पारदर्शिता व दक्षता लाने की दृष्टि से किया गया है।