इस राज्य में कलाकारों मिलेगी पेंशन… युवाओं को इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे 6 हजार, पढ़े पूरी खबर

पटना। राज्य के वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों को बिहार सरकार तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए कलाकर पेंशन योजना स्वीकृत की गई है। मंगलवासर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव समेत 24 एजेंडों पर मुहर लगी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए निरंतर योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को सरकार की ओर से मासिक 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
इसके लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा कला संस्कृति की वैसी विलुप्तप्राय कला जो अब गुम होने की कगार पर है, उन्हें संरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए वर्ष 2025 26 में एक करोड़ 11 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्रिमंडल ने सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने के लिए 882 करोड रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने एक नई योजना के रूप में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। योजनाओं के तहत युवाओं को उन्नत कौशल बेहतर रोजगार क्षमता नेतृत्व विकास सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर संवर्धन के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
यही नहीं विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों को सरकार की ओर से इंटर्नशिप राशि भी दी जाएगी। यह राशि तीन महीने से 12 महीने के लिए होगी।
इसमें 12वीं पास को 4000, आईटीआई व डिप्लोमा छात्रों को पांच हजार और स्नातक को छह हजार अजीविका मिशन से जुड़े छात्र जो गृह जिले में हैं उन्हें दो हजार व राज्य से बाहर जाने वालों के लिए पांच हजार रुपये मिलेंगे, जो तीन महीने तक मान्य होंगे।