chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में रथयात्रा महोत्सव की भव्य शुरुआत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने की पूजा-अर्चना

रायपुर : भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए आज का दिन जा विशेष रहा है ।राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ मंत्री टंक राम वर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए। रथयात्रा के दर्शन और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए।

पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परंपरानुसार रथ मार्ग की ‘सोने की झाड़ू’ से सफाई कर रथयात्रा की शुरुआत की, जो भगवान जगन्नाथ के प्रति श्रद्धा और सेवा का प्रतीक माना जाता है। रथयात्रा की भव्यता और भक्तों की आस्था ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Share This: