“बधाई हो दुनिया, अब शांति का समय आ गया!” क़तर-इराक़ में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

“बधाई हो दुनिया, अब शांति का समय आ गया!” क़तर-इराक़ में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट
अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव ने एक नया मोड़ ले लिया है. ईरान ने हाल ही में अमेरिका द्वारा उसके परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के जवाब में कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर 14 मिसाइलें दागीं.
हालांकि, इनमें से 13 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, और एक मिसाइल को इसलिए नहीं रोका गया क्योंकि उससे कोई ख़तरा नहीं था. हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं हुआ और न्यूनतम क्षति हुई.
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस तनाव के बाद दोनों देश नफरत से ऊपर उठकर शांति और सद्भाव की दिशा में आगे बढ़ेंगे.साथ ही उन्होंने इज़राइल से भी इसी दिशा में काम करने की अपील की.