chhattisagrhTrending Now

स्वास्थ्य विभाग के आदेश के विरोध में पत्रकार

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में मीडिया कवरेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई नए नियम और शर्तें लागू कर दी हैं। इसके तहत अस्पताल परिसर में मीडिया के प्रवेश और कवरेज की सीमा निर्धारण कर दिया गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश के विरोध में आज राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर पत्रकारों ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पत्रकार साथी सड़कों पर उतरे और विभाग के आदेश की प्रति को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

 

प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं और जनहित से जुड़ी खबरों को सामने लाना मीडिया का अधिकार है। ऐसे में इस तरह का प्रतिबंध जनहित और लोकतंत्र दोनों के खिलाफ है। पत्रकारों ने मांग की कि इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: