देश दुनियाTrending Now

Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर तकनीकी खराबी, कोलकाता में यात्रियों को उतारा गया

Air India Flight: हाल के दिनों में विमानन क्षेत्र में तकनीकी खराबियों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना में, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 को मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में रुकना पड़ा. विमान के बाएं इंजन में गड़बड़ी के चलते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. यह घटना हाल की अन्य उड़ानों में आई समस्याओं की कड़ी में शामिल हो गई है, जिसने यात्रियों और एयरलाइंस के बीच चिंता बढ़ा दी है.

कोलकाता में क्या हुआ?
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI180, जो सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए उड़ान भर रही थी, कोलकाता में रुकने के बाद मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी. यह बोइंग 777-200LR (वर्ल्डलाइनर) विमान 17 जून को रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंचा और इसे रात 2:00 बजे मुंबई के लिए टेकऑफ करना था. लेकिन, बाएं इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान में देरी हुई.

सुबह करीब 5:20 बजे, कैप्टन ने यात्रियों को सूचित किया कि सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें विमान से उतरना होगा. एयर इंडिया ने इस फैसले को फ्लाइट सेफ्टी के लिए जरूरी बताया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, और विमान की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.

दो दिन में बोइंग की चार उड़ानें प्रभावित
यह पहली घटना नहीं है. पिछले दो दिनों में बोइंग विमानों से जुड़ी चार अन्य उड़ानें भी तकनीकी समस्याओं की वजह से प्रभावित हुईं:

Share This: