देश दुनियाTrending Now

Israel-Iran War: तेल बाजार में हड़कंप! इजरायल के ईरान पर हमले के बाद कीमत छू रही आसमान, 13% से ज्यादा बढ़त

Israel-Iran War: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इजरायल द्वारा ईरान पर हमला करने की खबर के बाद वैश्विक तेल बाजार में चिंता का माहौल है, जिससे आपूर्ति बाधित होने की आशंका तेज हो गई है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 12.82% उछलकर 78.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई, जबकि अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स में 13.48% की तेजी आई और यह 77.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. यह कच्चे तेल की कीमतों में दो महीनों की सबसे बड़ी बढ़त मानी जा रही है.

भारतीय बाजार पर असर
भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल ₹6,200 प्रति बैरल तक पहुंचने की संभावना है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि दिन के कारोबार में बायर सर्किट लग सकता है.

इस सप्ताह तेल की कीमतों में यह बढ़ोतरी फरवरी 2022 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त मानी जा रही है. इससे साफ है कि बाजार को मिडिल ईस्ट में किसी बड़े संघर्ष की आशंका सताने लगी है.

Share This: