Trending Nowशहर एवं राज्य

STARLINK INDIA LICENSE : एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में ब्रॉडबैंड सेवा देने की मंजूरी, जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट

STARLINK INDIA LICENSE: Elon Musk’s company Starlink gets approval to provide broadband service in India, satellite internet will start soon

नई दिल्ली। एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की ब्रॉडबैंड शाखा स्टारलिंक को भारत सरकार से ब्रॉडबैंड सेवा का लाइसेंस मिल गया है। इससे भारत में सैटेलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। यह मंजूरी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने दी है।

स्टारलिंक की योजना देश के दूर-दराज और इंटरनेट से वंचित इलाकों तक तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने की है। अब तक भारत में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की ब्रॉडबैंड सेवाएं ज़्यादातर केबल आधारित हैं, जबकि स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए बिना वायर के सेवा देगी।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी पहले चरण में भारत के ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों को टारगेट करेगी, जहां इंटरनेट की पहुंच कम है। इसके बाद यह पूरे देश में अपनी सेवाएं विस्तारित करेगी। स्टारलिंक की एंट्री से भारत में इंटरनेट स्पीड और सुविधा दोनों में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।

स्टारलिंक पहले भी भारत में सेवाएं शुरू करने की योजना बना चुकी थी, लेकिन आवश्यक मंजूरी न मिलने के कारण उसे रोकना पड़ा था। अब मंजूरी मिलने के बाद स्टारलिंक 2025 के अंत तक अपनी सेवा लॉन्च कर सकती है।

Share This: