
Break on rain in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी राहत पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। बीते कुछ दिनों से जहां छिटपुट बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे रही थी, वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक बारिश की संभावना से इनकार किया है। इसके साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, और दिन का अधिकतम तापमान कई जिलों में 41 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। विशेषकर बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद, और रायपुर जैसे इलाकों में गर्मी का असर और ज्यादा देखने को मिलेगा।
रातों को भी नहीं मिलेगी राहत
दिन के साथ-साथ अब रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे रातें भी उमस भरी हो गई हैं।
मानसून के आगमन में हो सकती है देरी
मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि राज्य में मानसून की आमद सामान्य समय से थोड़ी देरी से हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में लू और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और खूब पानी पीने की सलाह दी है।