chhattisagrhTrending Now

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया गुरु घासीदास वॉर्ड क्रमांक 48 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रायपुर। आज वॉर्ड क्रमांक 48, गुरु घासीदास वॉर्ड में 5 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। यह सड़क निर्माण क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग रही है, जिसकी पूर्ति की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में डॉ. ममता साहू (महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री दलविंदर बेदी (मंडल अध्यक्ष), श्री हरीश ठाकुर (जिला मंत्री), श्री जितेंद्र साहू (मंडल अध्यक्ष), श्री कृष्णा साहू (युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष), वॉर्ड पार्षद महेश ध्रुव, शिवानी, सुनील सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने भूमि पूजन उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। हर गली, हर सड़क को दुरुस्त करने हेतु सतत प्रयास जारी है।”

उन्होंने वॉर्ड पार्षद एवं ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीसी रोड निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता को सर्वोपरि रखा जाए। यदि आवश्यकता हुई तो अतिरिक्त बजट भी उपलब्ध कराया जाएगा, परंतु सड़क की गुणवत्ता में कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने इस निर्माण कार्य के शीघ्र प्रारंभ और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए विधायक जी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Share This: